Bank अब पैसे जमा करने के लिए आपसे वसूलेगा चार्ज, 1 जनवरी 2022 से लागू होगा नया नियम

नई दिल्ली. यदि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के कस्टमर हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. 1 जनवरी 2022 से इस बैंक के खाताधारक को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकालना फ्री है, लेकिन इसके बाद हर निकासी या फिर जमा कराने पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये अधिक देने होंगे.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सेविंग और करंट अकाउंट में बिना चार्ज के महीने में आप 10,000 रुपये ही जमा कर पाएंगे. IPPB ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि इस 10,000 रुपये की लिमिट से ज्यादा रकम डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा.

कम से कम 25 रुपये का चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 3 तरह के अकाउंट खोले जाते हैं जिसमें बेसिक सेविंग अकाउंट (IPPB Basic Saving Account), सेविंग अकाउंट (IPPB Saving Account) के अलग-अलग नियम हैं. बैंक में जिन ग्राहकों का बेसिक सेविंग्स अकाउंट है वे बिना किसी चार्ज के हर महीने अपने खाते से 4 बार कैश निकाल सकते हैं, लेकिन इसके बाद कैश निकालने पर ग्राहकों को 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा, जो कम से कम 25 रुपये होगा. बैंक ने साफ किया है कि 1 जनवरी से एक लिमिट खत्म हो जाने के बाद कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज लगेगा.

कैश निकालने पर भी चार्ज

बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपये तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके बाद 0.50 प्रतिशत का चार्ज देना होगा, जोकि कम से 25 रुपये होगा.

सेविंग अकाउंट (बेसिक वाला नहीं) और करंट अकाउंट में प्रत्येक महीने 25 हजार रुपये का कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके बाद 0.50 प्रतिशत का चार्ज देना होगा, जोकि कम से 25 रुपये होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!