सूरत में बनी भारत की पहली 6 लेन स्टील सड़क, स्टील से हाइवे निर्माण की भी खुली राह

भारत में स्टील प्लांटों से निकलने वाले लाखों टन कचरे से देशभर में स्टील की सड़के बनाने का रास्ता खुल गया है। कई सालों की रिसर्च के बाद केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने स्टील के कचरे को प्रोसेस कर गिट्टी का निर्माण किया है। इसी गिट्टी से गुजरात में 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन की सड़क तैयार की गई है। अब देश के बनने वाले हाइवे भी इसी स्टील के कचरे से बनेंगे। भारत के वैज्ञानिकों की इस रिसर्च ने दुनियां के कई देशों को चौंका दिया है। गुजरात में बनाई गई भारत की पहली ‘स्टील सड़क’, सूरत में है। 6 लेन की इस सड़क की लंबाई एक किलोमीटर है। आपको बता दें कि गुजरात में हजीरा पोर्ट पर एक किलोमीटर लंबी सड़क कई टन वजन लेकर चल रहे ट्रकों के चलते बदहाल थी, लेकिन एक प्रयोग के तहत इस सड़क को पूरी तरह स्टील के कचरे से तैयार किया गया। अब हर रोज 1000 से ज्यादा ट्रक 18 से 30 टन वजन लेकर गुजर रहे हैं। लेकिन सड़क जस की तस है। इस प्रयोग के बाद अब देश के हाइवे और दूसरी सड़कें स्टील से कचरे से बनाई जाएंगी, क्योंकि इससे बनी सड़कें काफी मजबूत होती हैं और खर्चा भी करीब 30 फीसदी कम आता है। सीआरआरआई के मुताबिक स्टील के कचरे से बनी सड़क की मोटाई भी 30 फीसदी कम हुई है। गौरतलब है किहर साल देश के अलग स्टील प्लांटों से 19 मिलियन टन कचरा निकलता है, एक अनुमान के मुताबिक 2030 में ये 50 मिलियन टन हो जाएगा। नई रिसर्च से इतनी भारी मात्रा में स्टील कचरे केे उपयोग का बेहतर विकल्प मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!