पुनर्निर्माण के बजाय धूल मिट्टी साफ किये बिना हो रहा सड़क का पैच वर्क, लोगों में नाराजगी
-त्रिलोक चन्द्र भट्ट
हरिद्वार। सड़क के पुनर्निर्माण की घोषणा और निर्धारित मानकों के विपरीत किये जा रहे पैच वर्क को लेकर सुभाषनगर के लोगों में स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध गहरी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने सड़क के पुननिर्माण के बजाय पैच वर्क करने को जनता के धोखा और विश्वासघात बताया है।
सुभाषनगर से बीएचईएल सेक्टर 3 से जोड़ने वाली रोड सीसी रोड जगह-जगह टूटी हुई है। इसके कई जगह गड्ढे बन गये हैं। जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। काफी समय से लोगों द्वारा सीसी रोड को ठीक किये जाने की मांग की जा रही थी। नगरपालिका चुनाव के समय अलग-अलग वार्डों के दावेदार पार्षद भी इस रोड को तारकोल की बनाने की बात कर रहे थे। विधायक आदेश चौहान ने भी कई मौकों पर सड़क के पुननिर्माण की बात कहते रहे हैं।
दो दिन पूर्व सड़क निर्माण सामग्री आती देख लोगों को आस जगी थी कि अब सड़क अच्छी बन जायेगी। लेकिन जब कार्य प्रारंभ हुआ तो पता चला कि केवल सड़क का पैचवर्क किया जा रहा है। यह देख कर लोगों ने विधायक और स्थानीय पार्षदों के विरूद्ध अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
सड़क के पैच वर्क में भी निमयों की पूरी तरह धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। टुटी सड़क और गड्ढों की मिट्टी साफ किये बिना ही सड़क पर तारकोल डाला रहा है। ऐसेे में यह मरम्मत कार्य कितना मजबूत और टिकाऊ होगा। लोग उस पर अभी से सवाल उठाने लगे हैं। ठेकेदार ने सड़क पर मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की स्पीड व सुरक्षा संबंधी कोई यातायात संकेत भी नहीं लगाये गये हैं।
समाजसेवी दिग्विजय यादव ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान द्वारा कहा गया था सुभाष नगर से सेक्टर 3 को जोड़ने वाली सड़क का पुनर्निर्माण कार्य जल्द होने जा रहा है लेकिन पेच वर्क देखकर उनका विश्वास टूट गया है।