हाईवे पर उतरे लड़ाकू विमान

राजस्थान के जालौर में नेशनल हाईवे पर एयरफोर्स के विमानों के आपात लैंडिंग के लिए एक स्पेशल एयरस्ट्रिप तैयार किया गया है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस रनवे का उद्घाटन किया. मौके पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.

इस रनवे पर जगुआर और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग करायी गयी. उद्घाटन करने के लिए राजनाथ और गडकरी सेवा के विमान से इसी एयरस्ट्रिप पर उतरे थे. यह एयरस्ट्रिप करीब 5 किलोमीटर लंबा है और पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. भविष्य में सामरिक दृष्टिकोण से यह रनवे भारतीय सेना के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. यहां करीब 4 एयरक्राफ्ट को पार्क करने की भी सुविधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!