Wednesday, January 15, 2025
HaridwarNewsUttarakhand

जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ

त्रिलोक चंद्र भट्ट

हरिद्वार। जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ कस्तूरी विद्या मंदिर बादशाहपुर में हुआ। कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद अतिथियों का सम्मान और परिचय, कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा किया गया। सुमित ठाकुर ने अपने साथ दिवसीय कैंप की रूपरेखा अतिथियों के समक्ष पेश की। उन्होंने बताया कि वह इन 7 दिनों में नशा मुक्ति उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मतदान जागरूकता साइबर क्राइम आदि विषय पर रेलिया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक कराया जाएगा । तत्पश्चात ग्राम प्रधान शाहपुर दीपक सैनी, ग्राम प्रधान हरसीवाला नेत्रपाल चौहान, जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप का संबोधन हुआ तथा जिला समन्वयक एसपी सिंह ने जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर की तारीफ़ की। उन्होनें बताया की ये इकाई किस तरह से हरिद्वार में ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड में जमदग्नि पब्लिक स्कूल का नाम रोशन कर रही है l अंत में विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक जमदग्नि ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अध्यापक राजेश शर्मा, सोनली जोशी, सह कार्यक्रम अधिकारी रितिक शर्मा, सार्थक ठाकुर ,मनीषा नेगी आदि का भी सराहनीय योगदान रहा। स्वयं सेवकों में इशारानी, लक्ष्मी, श्रेया, मंजीत सैनी, अभिजीत सैनी, लक्षित भाटी, अंजली शर्मा, अभयजीत, वर्सीत यादव, अनसुल सेनी आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!