jammu-kashmir : सुरंग निर्माण में पहाड़ी दरकने से मलबे में कई लोग दबे, एक शव बरामद

प. बंगाल, असम, नेपाल और जम्मू-कश्मीर के 10 मजदूर लापता

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग पर पहाड़ गिरने से कई लोग दब गये हैं। एक शव बरामद कर लिया गया है। मलबे में दबे और लापता लोगों में प. बंगाल के 5, असम का 1, नेपाल के 2 और जम्मू-कश्मीर के 2 मजदूर बताये जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने के लिए दूसरे ट्यूब का निर्माण करने के लिए कार्यदायी एजेंसी ने बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे जैसे ही मशीनरी को पहाड़ की खोदाई के लिए लगाया वैसे ही पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे आ गया। इससे काम में लगी पोकलैन मशीन, क्रेन तथा डंपर चपेट में आ गए। कंपनी के 10 मजदूर भी मलबे में दब गए। बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और सेना के जवान खोज और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
मलबा नीचे आने के साथ ही हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया है। इससे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन रास्ते में फंस गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है। दुर्घटनास्थ पर एंबुलेंसों को भी मौके पर बुलाकर तैयार रखा गया है ताकि मलबे में दबे मजदूरों के बाहर निकालते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। जिन मजदूरों को लापता बताया जा रहा है उनके नाम इस प्रकार हैं।
जादव रॉय – (23 वर्ष) पश्चिम बंगाल
गौतम रॉय – (22 वर्ष) पश्चिम बंगाल
सुधीर रॉय – (31 वर्ष) पश्चिम बंगाल
दीपक रॉय – (33 वर्ष) पश्चिम बंगाल
परिमल रॉय – (38 वर्ष) पश्चिम बंगाल
शिव चौहान – (26 वर्ष) असम
नवाज चौधरी – (26 वर्ष) नेपाल
कुशी राम – (25 वर्ष) नेपाल
मुजफ्फर – (38 वर्ष) जम्मू-कश्मीर
इसरत – (30 वर्ष) जम्मू-कश्मीर
अस्पताल में भर्ती
विष्णु गोला – (33 वर्ष) झारखंड
अमीन – (26 वर्ष) जम्मू-कश्मीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!