एआरटीओ और उप जिला अधिकारी की संयुक्त कार्रवाई 8 ई रिक्शा सीज 15 के नगद चालान
हरिद्वार। लक्सर में उपजिलाधिकारी व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लोग अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए। कार्रवाई के दौरान 23 ई रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत 8 ई रिक्शा को अवैध रूप से संचालित पाया गया, जिनको सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सीज कर दिया और 15 ई रिक्शा चालकों के नगद के चालान कर जुर्माना वसूला।
लक्सर में उप जिला अधिकारी गोपाल सिंह चौहान और परिवहन विभाग की टीम के साथ आगामी त्योहार दीपावली को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एआरटीओ ने आठ ई रिक्शा सीज की व 15 ई रिक्शा चालकों के मौके पर ही चालान काटे।
एआरटीओ कृष्ण चंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लक्सर में तहसील प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है। लक्सर क्षेत्र से विभाग को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी नियम के विरुद्ध वहां चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यह चेकिंग अभियान ऐसे ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाया गया है जो नियम विरुद्ध ई रिक्शा चला रहे हैं। ऐसे ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जो अन्य वाहनों को प्रभावित कर रहे हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, जिनकी फिटनेस नहीं है, जिनमें अन्य तरह की कोई कमी पाई गई है।
एआरटीओ ने कहा कि चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा।वही लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों शिकायतें काफी समय से मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए 8 ई रिक्शा सीज की गई है, जबकि 15 ई-रिक्शा चालकों के मौके पर ही चालान काटे गए हैं।