Sunday, October 13, 2024
NewsUttarakhand

ज्वालापुर का प्रसिद्ध गुघाल मेला 14 सितंबर से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Trilok Chandra Bhatt

हरिद्वार। ज्वालापुर के प्राचीन सिद्ध पीठ गोगा म्हाडी स्थान पर भरने वाला तीन दिवसीय प्रसिद्ध गुघाल मेला 14 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वाधान में प्रतिवर्ष पांडे वाला मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गुघाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेले में चौबीसांे घंटे बिजली पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले में आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।
संस्था के मंत्री सचिन कौशिक ने बताया कि मेले में इस बार नये इलेक्ट्रिक झूले मेले के आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही मेले में महिलाओं एवं बच्चों के लिए गृह उपयोगी सामान की दुकानों, चाट, पकौड़ी, जलेबी, आइसक्रीम एवं फलों की दुकान व्यवस्थित रूप से लगाई गई है। पूरे मेला क्षेत्र को रंगीन विद्युत झालरों से सजाया गया है।
मेला संयोजक महेश तुम्बडिया ने कहा कि गुघाल मेला प्रारंभ होने से पूर्व एक दिन पहले गोगा म्हाडी पर रखी जाने वाली पवित्र छड़ी को जोगियो के द्वारा नगर भ्रमण कराया जाएगा। वही नगर भ्रमण के बाद 14 सितंबर सुबह को पवित्र छड़ी को प्राचीन गोगा म्हाडी सिद्ध स्थान मेला स्थल लाया जाएगा। जहां कमेटी के लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!