Tuesday, July 15, 2025
Almora

अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा कल्युगी पुत्र  गिरफ्तार

तहसील भिकियासैंण अन्तर्गत राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नैलवालपाली  के एक गांव में एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर अपने मां की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।  बताया गया है, कि पटवारी क्षेत्र नैलवालपाली के कनगढ़ी गांव निवासी 71 वर्षीय गांऊली देवी पत्नी मूसीराम  बुधवार सुबह अपने  बेटे आंनदराम को उसके घर कुछ सामान देने गई, किसी बात पर आंनद राम ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के सिर में वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कानूनगो हरिकिशन ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे हत्या की सूचना मुखबिर से मिली। राजस्व टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां उसकी अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी, जिस पर राजस्व टीम ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया, और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया, साथ ही हत्यारोपी आनंद राम को हिरासत में ले लिया है। हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मृतक गाऊली देवी अपने छोटे बेटे गोपालराम के साथ रहती थी। गोपाल राम ने राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर दी है। हत्यारोपी घर पर अकेले रहता था, उसके तीन बच्चे व पत्नी बाहर रहते हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र मे भय का माहौल है। राजस्व टीम मे कानूनगो जितेन्द्र थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक नैलवालपाली महेश प्रशाद बिजल्वाण, राउपनि पंकज बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!