टीएमयू बीएड बैडमिंटन सिंगल में कार्तिक और समीक्षा चैंपियन्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय की ओर से नवरंग- 2022 में भिड़ी बीएड की आठ टीमें

  • ख़ास बातें
  • खेल मानव जीवन का अभिन्न अंगः प्रो. सिंह
  • उत्तम सेहत के लिए एक खेल चुनें: डॉ. मिश्रा
  • अंत में विजेताओं को ट्राफी से किया सम्मानित

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के शिक्षा संकाय की ओर से आयोजित नवरंग- 2022 के अंतर्गत सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के आठ मैंचों में बीएड के चार कॉलेजों के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। पुरुष फाइनल मैच में तीर्थंकर कुन्थनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन से कार्तिक कल्याणी जबकि तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन से अमन सक्सैना भिड़े, जिसमें कार्तिक ने अमन को 2 – 0 के सीधे मुकाबले में हराकर पुरुष फाइनल की चैंपियन्स अपने नाम कर ली। महिला वर्ग में श्री प्रेम प्रकाश मेमोरियल कॉलेज की समीक्षा सिंह और फैकल्टी आफ एजुकेशन की मनुबाला के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें समीक्षा ने मनु को 2-0 से मात देकर ट्रॉफी अपनी झोली में कर ली। इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह और डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. मनु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने अपने उदघाटन संबोधन में कहा, खेल मानव जीवन के अभिन्न अंग होने चाहिए। शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को खेलों में रुचि रखनी चाहिए। कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. मनु मिश्रा ने कहा, स्वस्थ शरीर ही ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार होता है। अतः उत्तम सेहत के लिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी एक खेल में रुचि अवश्य रखनी चाहिए। इससे पूर्व लीग मैंच हुए। इनमें तीर्थंकर कुन्थनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन, श्री प्रेम प्रकाश मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन, तीर्थंकर आदिनाथ कॉलेज आफ एजुकेशन और फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की टीमों ने भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल – प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. अशोक कुमार लखेरा के अलावा एआर श्री दीपक मलिक, डॉ. नम्रता जैन, श्री रंजीत सिंह, डॉ. सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. शेफाली जैन, डॉ. मुक्ता गुप्ता, श्री महेश कुमार, श्रीमती पूनम चौहान, नितिन कंसल, राहुल कुमार, श्रीमती रचना सक्सेना, शिवांकी रानी आदि उपस्थित रहे । संयोजक डॉ. विनोद जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पुरुष मैचों के रेफरी मुकेश कुमार जबकि महिला वर्ग की रेफरी मिस रानी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!