Kedarnath : माइनस 10 डिग्री तापमान में बाबा केदार का ध्यान

भारी बर्फबारी के चलते शीतकाल के लिए बाबा केदारनाथ के कपाट बंद हैं। लेकिन आस्था और अपनी संकल्प शक्ति के बूते बाबा केदार के भक्त साधु ललित महाराज ध्यान करते हुए और योगमुद्रा में समाधि की अवस्था मे रहते हुए ठंड भगाते हुए अब भी वहीं तपस्या में लीन हैं। चारों और बर्फ की चादर बिछने से भारी बर्फबारी व कंपकपाती ठंड के बीच केदारनाथ धाम से पुनर्निर्माण के काम में लगे मजदूर तक महिनों पहले ही नीचे लौट चुके हैं। लेकिन ललित महाराज इस कड़कड़ाती ठंड में भी वहीं साधनारत् हैं। वे पिछले कई वर्षों से कपाट बंद होने के बाद भी केदारनाथ में रहते हैं। केदारनाथ मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर पुराने गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में ललित महाराज का आश्रम है। वह यात्रा सीजन के दौरान प्रत्येक दिन तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन भी करते हैं। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। उनके आश्रम में यात्रा आरंभ होने से लेकर कपाट बंद होने तक निरंतर भंडारा चलता रहता है। यह बाबा केदार का ही चमत्कार है कि जब हाड़ जमा देने वाली ठंड में केदारपुरी भी जम जाती है तब ललित महाराज वहां साधनारत् रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!