Friday, March 28, 2025
DehliLatestPolitics

केजरीवाल बोले- हमें हार स्वीकार; BJP को बधाई

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है। बीजेपी को इस जीत पर बधाई। हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे।

केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। जनता का फैसला सिर-माथे पर। मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया है, हमने बहुत काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमने अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की कोशिश की है। केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे क्योंकि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए हम जनता की सेवा कर सकें। हम केवल एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि समाज सेवा भी करते रहेंगे। हमें जनता के सुख-दुख में इसी तरह काम आना है।

उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। वे शानदार चुनाव लड़े। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सहा लेकिन इस पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने शानदार चुनाव लड़ा है। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सबसे पहले कालकाजी विधानसभा की जनता का आभार जताना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया। मैं अपनी टीम की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बाहुबल, गुंडागर्दी, मार-पिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता तक पहुंचे। बाकी दिल्ली की जनता का जनादेश है। हमें स्वीकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!