केंद्रीय विद्यालय का घूसखोर प्रिंसिपल गिरफ्तार
Trilok Chandra Bhatt
देहरादून/हरिद्वार। सीबीआई ने आज हरिद्वार के बीएचईएल उपनगरी स्थित केन्द्रीय विद्यालय, के घूसखोर प्रधानाचार्य राजेश कुमार को तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि केन्द्रीय विद्यालय, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में गार्ड, स्वीपर एवं माली जैसे संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरी जारी रखने के लिए उनके पर्यवेक्षक के माध्यम से दस हजार प्रति माह की रिश्वत मांगी थी
आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले दस महीनों के लिए आठ कर्मचारियों हेतु अस्सी हजार रुपये. की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के पश्चात, आरोपी प्रिसिपल रिश्वत की राशि को पचास हजार तक कम करने पर सहमत हो गया था। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को तीस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
सीबीआई ने आरोपी के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इस मामले में जाँच जारी है