पोस्टर वार में आप नेता की गिरफ्तारी पर कोतवाली का घेराव
सरकारी संपत्ति पर बिना अनुमति होर्डिंग-बैनर लगाने के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी के गुस्साये कार्यकर्ताओं ने हेमा भंडारी के नेतृत्व में पुलिस पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हरिद्वार कोतवाली में जमकर हंगामा किया। ज्ञातव्य है कि बिना अनुमति विभिन्न सरकारी संपत्तियों पर पार्टी के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाने के आरोप में नगर निगम हरिद्वार के सहायक नगर आयुक्त महेंद्र कुमार यादव और कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत की तहरीर पर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के ऑटो प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कुमार को विवेक विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। राकेश की गिरफ्तारी के विराध में आप की प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) हेमा भंडारी के नेतृत्व में कई आप कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच कर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। हेमा भंडारी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार विधानसभा में रक्षाबंधन के दिनों बहनों के लिए फ्री की ऑटो सवारी सेवा शुरू की थी जिस पर सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक राकेश कुमार को झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं हाल में ही भाजपा छोड़ कर आप में शामिल हुए आप नेता नरेश शर्मा का भी कहना है कि शहरभर में सभी दलों के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगे हैं। लेकिन नगर निगम को सिर्फ आप के ही नजर आ रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में काम कर रही ह