Sunday, October 13, 2024
IndiaNews

मजदूर की कमाई 10 हजार, इनकम टैक्स नोटिस 2 करोड़ का

Labourer’s income Rs 10,000, income tax notice Rs 2 crore
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में गया के नई गोदाम मोहल्ले में रहने वाला राजीव कुमार वर्मा दिहाड़ी मजदूर है जो शहर के पुरानी गोदाम में मजदूरी का काम करता है। उसने थोड़े-थोड़े पैसे बचा कर कॉर्पाेरेशन बैंक में 2 लाख रुपये जमा किए थे। लेकिन अचानक 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस आने के बाद उसके होस उड़े हुये हैं।
राजीव कुमार वर्मा के अनुसार वह 22 जनवरी 2015 को कॉरपोरेशन बैंक शाखा में 2 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट करवाया था, लेकिन मैच्योरिटी के पहले ही किसी काम को लेकर डिपॉजिट का पैसा 16 अगस्त 2016 को निकाल लिया। उसके बाद वह अपना मजदूरी का काम करने लगा, लेकिन अचानक आयकर विभाग ने 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया है कि वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ का फिक्स डिपॉजिट करवाया गया था जिसका रिटर्न फाइल अभी तक नहीं भरा गया और आयकर विभाग का टैक्स भी जमा नहीं किया गया है। वहीं, मजदूर राजीव कुमार वर्मा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल का नाम भी पहली बार सुना है। कहा कि अब 10 से 12 हजार रुपये महीना मजदूरी मिलता है तो उसमे रिटर्न फाइल क्या करें.।
आयकर विभाग के नोटिस के बाद पिछले 4 दिनों से मजदूर काम करने भी नहीं गया है. नोटिस के बाद वह परेशान होकर गया आयकर विभाग कार्यालय पहुंचा और वहां के अधिकारी से बात की जिस पर अधिकारियों ने यह जबाव दिया गया कि अब वह पटना आयकर विभाग कार्यालय जाए. जहां से निदान हो सकता है. वहीं, मजदूर को 2 करोड़ 3 हजार 308 रुपये का टैक्स के रूप में 67 लाख रुपये 2 दिनों के अंदर जमा करने को कहा गया है जिससे मजदूर परेशान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!