लखानी फुटवियर के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

समय से वेतन भुगतान न होने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हरिद्वार सिडकुल में लखानी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे पत्र में कर्मचारियों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि कई महीनों से उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही उनके भविष्य निधि अंशदान की राशि ईपीएफओ में जमा नहीं कराई जा रही है। जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें  जो आधा अधूरा वेतन दिया जा रहा है वह भी अलग-अलग किस्तों में मिल रहा है। जिससे  नियमित घर चलाने में  काफी परेशानी हो रही है। कर्मचारियो नें आशंका जताई है कि फैक्ट्री प्रबंधन गुपचुप मशीनें निकालकर फैक्ट्री बंद करने की योजना बना रहा है, क्योंकि वर्ष 2020 में सिडकुल के प्लाट नंबर 1 स्थित फैक्ट्री  की मशीनों को अवकाश के दिनों में गुपचुप तरीके से निकालकर प्लांट को अवैध रूप से बंद कर दिया था। जिससे 400 कर्मचारी बेरोजगार हो गये थे। ज्ञापन में लॉक डाउन की अवधि का वेतन न देने, कर्मचारियों को बिना कोई कारण बताए नौकरी से निकाल देने , उनके अवशेषों का समय से भुगतान न करने सहित श्रम कानूनों का उल्लंघन कर मजदूरों का शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं । कर्मचारियों ने वेतन, बोनस और रुके हुए अवशेषों का शीघ्र भुगतान कराने की मांग करते हुए ज्ञापन की  प्रति उत्तराखंड के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक आदेश चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे तथा श्रम आयुक्त एवं उप श्रम आयुक्त को भी भेजी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!