Sunday, October 13, 2024
NewsUttarakhand

Haridwar में बड़ा हादसा : हर की पैड़ी के सामने पुल से नीचे गिरी रोडवेज की बस हादसे में कई यात्री घायल

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में देर शाम मुरादाबाद से Haridwar होकर देहरादून जा रही यूपी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में तकरीबन 35 यात्री सवार थे। Muradabad रोडवेज की यह बस हर की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई। बस दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग की साइड में गिरी है। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला यात्राी को एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद डिपो यह बस अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिरी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घबराये यात्री खिड़कियों के रास्ते बाहर कूदने लगे। इस हादसे में 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस और फायर टीम पहुंची। तब तक कई यात्री स्वयं की खिड़की और दरवाजे के रास्ते बाहर आ गये थे। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक अवरुद्ध हुआ था, लेकिन पुलिस द्वारा जल्दी ही उसे सुचारु कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!