Sunday, October 13, 2024
News

मणिपुर में बड़ा हादसा : भूस्खलन की चपेट में आया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 40 जवान मलबे में दबे, 7 शव बरामद

भारत के पूर्वात्तर में मणिपुर में कई दिनों से जारी बारिश के कारण बुधवार रात नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास हुए लैंडस्लाइड की चपेट में 107 टेरिटोरियल आर्मी का कैंप आ गया। हादसे में करीब 40 जवानों के मिट्टी में दबने की सूचना है। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 7 शव निकाले जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुछ नागरिकों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। घायलों की मदद के लिए डॉक्टरों की एक टीम मौके पर रवाना हो गई है।
बारिश और खराब मौसम की वजह से बचाव एवं राहत दल को रेस्क्यू मिशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सेना के हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायलों को इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है।
घटनास्थल के पास लैंडस्लाइड के मलबे की वजह से इजाई नदी ब्लॉक हो गई है। जिस कारण निचले इलाकों में भी तबाही का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। जिला प्रशासन आस.पास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जल्द से जल्द जगह खाली करने की एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मलबे की वजह से इजाई नदी ब्लॉक हो गई है। जिससे एक ही जगह पर जल भराव के कारण बांध जैसी स्थिति बन गई है। अगर यह टूट गया तो निचले इलाकों में और ज्यादा तबाही मच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!