Mamata Banerjee इस्तीफे को तैयार! दुष्कर्म और हत्या मामले में नहीं माने डॉक्टर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हड़ताली डॉक्टरों से वार्ता की कोशिश उस समय धरी रह गयी जब डाक्टर्स की लाइव स्ट्रीमिंग मांग स्वीकार नहीं गयी। ममता बनर्जी दो घंटे डाक्टरों के इंतजार में बैठी रही। लेकिन वे नहीं आये तो ममता को कहना पड़ा कि वे इस्तीफे के लिए तैयार हैं, और उन्हें कुर्सी का कोई मोह नहीं है।
ममता बनर्जी का बयान ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने और ऐसा न होने पर राज्य सरकार को कार्यवाही का अधिकार बताया है। लेकिन वार्ता के लिए डाक्टर्स को आमंत्रित करने और उनके न आने से आहत ममता का यह कहना कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं। मुझे मुख्यमंत्री पद की चिंता नहीं है। मुझे न्याय चाहिए, मुझे केवल न्याय की चिंता है। मुझे कुर्सी का मोह नहीं है उनकी हताशा को भी दिखा रहा है। बड़ी बात यह भी है कि ममता बनर्जी ने अपने बयान में हाथ जोड़ कर माफी भी मांगी है। कहा है मैं इस देश और दुनिया के लोगों से माफी मांगती हूं। हम आम लोगों के लिए न्याय चाहते हैं। हम चाहते हैं वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार वापस ड्यूटी पर लौटे। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को तीन दिन में लौटने को कहा था लेकिन हमने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। क्योंकि कभी-कभी बर्दाश्त करना पड़ता है।
गौरतलब है कि ममता सरकार और डॉक्टरों के बीच कई दिन से चले आ रहे गतिरोध के कारण पश्चिमी बंगाल की चिकित्सा सुविधाएं बेटरी हो गयी हैं। हड़ताली डाक्टरों के हालिया रूख से अभी भी मामले के सुलझने के आसान नहीं दिखाई दे रहे हैं।