Sunday, October 13, 2024
IndiaNews

ममता की हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत की अंतिम कोशिश! डॉक्टर अपनी बैठक के बाद लेंगे निर्णय

कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप अैर हत्या मामले में हड़ताली डॉक्टरों का विरोध विरोध प्रदर्शन जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की डाक्टरों के साथ बातचीत की कोशिशें परवान नहीं चढ़ पायी हैं। गतिरोध खत्म करने के लिए ममता बनर्जी ने आज पुनः आंदोलनकारी चिकित्सकों को बातचीत के लिए बुलाया है। मुख्य सचिव मनोज पंत के अनुसार डॉक्टर्स को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया है। अब आन्दोनकारी डॉक्टरों का कहना है कि वे शाम को एक अहम बैठक करेंगे। तभी मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर कोई फैसला किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी आन्दोलनकारी डाक्टर ममता बनर्जी के आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे थे । तब ममता ने आंदोलनकारी चिकित्सकों से बैठक में शामिल होने की अपील की थी। लेकिन चिकित्सकों ने बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग की तो बैठक पर सहमति नहीं बनी। इसीलिए बातचीत शुरू नहीं हो सकी।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव का डॉक्टर्स के लिए कहना है कि ‘यह पांचवीं और अंतिम बार है, जब हम मुख्यमंत्री और प्रतिनिधियों के बीच बैठक के लिए आपसे संपर्क कर रहे हैं। शनिवार को हुई हमारी चर्चा के मुताबिक हम एक बार फिर आपको चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर बैठक के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!