विधायक अरोरा ने किया पीओसीटी लैब का शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज में शनिवार को प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग (पीओसीटी) लैब का विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने लैब रूम का निरीक्षण कर डॉक्टरों से इस अत्याधुनिक टेस्टिंग मशीन की कार्यप्रणाली और इससे मरीजों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। पीओसीटी लैब की मदद से अब गंभीर मरीजों की बीमारी की जानकारी मात्र कुछ ही मिनटों में ब्लड सैंपल के माध्यम से मिल सकेगी, जिससे समय रहते इलाज संभव हो पाएगा।
विधायक अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर में बन रहा मेडिकल कॉलेज तेजी से निर्माणाधीन है और उम्मीद जताई कि वर्ष 2026 से एमबीबीएस कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी। बताया कि जिला अस्पताल में बनने वाली क्रिटिकल केयर यूनिट भी अपने अंतिम चरण में है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएस शाही, जिला अस्पताल के पीएमएस आरके सिन्हा, पूर्व पार्षद महेंद्र आर्य, मयंक कक्कड़, कमल राणा, मोंटी खेड़ा, सूरज पाल, सुधीर शर्मा मौजूद रहे।