लोकसभा में कांग्रेस पर जम कर बरसे मोदी, बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति ‘फूट डालो राज करो‘ की है। आज कांग्रेस टुकड़े.टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति को अपनाया हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने ये बाते सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही।
उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखे कटाक्ष किए, और कहा कांग्रेस 100 साल तक सत्ता में नहीं आना चाहती। आपने ही जब ऐसी तैयारी कर ली है तो फिर हमने भी कर रखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भी बहुत से लोगों की सुई 2014 पर ही अटकी है। उन्होंने बीते सालों में विभिन्न राज्यों में कांग्रेस की सरकारों को लेकर भी तंज कसे कहा कि बीते तीन दशकों से आप त्रिपुरा से नहीं जीते हैं। बंगाल में 1972 में आपको पसंद किया था। यूपी और बिहार में 1989 के बाद से लोगों ने आपको पसंद नहीं किया है। तमिलनाडु के लोगों ने 1962 में यानी आपको 60 साल पहले मौका दिया था। तेलंगाना के गठन का आप श्रेय लेते हैं, लेकिन वहां की जनता ने आपको स्वीकार नहीं किया। झारखंड को बने 20 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन कांग्रेस वहां चोर दरवाजे से ही सत्ता में रहती है। उन्होंने कहा कि सवाल चुनाव का नहीं है बल्कि नेक नीयती का है। जहां भी लोगों ने सही राह पकड़ ली है, वहां आप लौट नहीं पाए। मोदी ने कहा आप इतने चुनाव हार गए, फिर भी न तो आपका अहंकार जाता है और न ही आपका ईको सिस्टम ऐसा करने देता है।
जब कांग्रेस के सदस्यों ने प्रधानमंत्री की इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताना शुरू किया तो उन्होंने कहा, ‘देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि सदन जैसी पवित्र जगहए जो देश के लिए काम आनी चाहिए, उसे दल के लिए काम में लेने का प्रयास हो रहा हैण् इसलिए हमें जवाब देना पड़ रहा है’ कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘कभी.कभी मुझे विचार आता है कि जिस प्रकार से आप बोलते हैं, जिस प्रकार से आप मुद्दों को जोड़ते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि आपको 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने ‘गरीबी हटाओ’ नारे के कारण कई चुनाव जीते लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। मोदी ने कहा कि देश के गरीबों ने अब उन्हें वोट दिया और उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। कांग्रेस नेताओं पर जमीन से कटे होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश का गरीब इतना विश्वासघाती नहीं है कि कोई सरकार उसकी भलाई के काम करे और वो फिर उसको ही सत्ता से बाहर कर दे।
पीएम मोदी की कोरोना को लेकर टिप्पणी पर कांग्रेस ने जब विरोध किया तो पीएम मोदी ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन अब नाम लेकर कहता हूं कि कांग्रेस ने तो हद कर दी। पहली लहर के दौरान जब देश लॉकडाउन का पालन कर रहा था और दुनिया कह रही थी कि जो जहां है वहीं रुकें। तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे शहर से निकलें। लोगों को प्रेरित किया गया कि महाराष्ट्र में हमारे ऊपर जो बोझ है, वह थोड़ा कम हो। आप जहां के भी हैं, वहां जाकर कोरोना फैलाओ।
दल्ली की आप सरकार भी तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तो गाड़ियों पर माइक बांधकर लोगों से कहा कि आप लोग निकल जाएं। इसके चलते यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में जहां कोरोना की तीव्रता नहीं थी, वहां भी कोरोना ने लोगों को अपने लपेटे में ले लिया है। यह कैसी राजनीति है, जिसने मानव जाति पर आए संकट में भी मौका नहीं गंवाया। कांग्रेस के आचरण से मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश अचंभित है। कुछ लोगों ने जिस तरह से व्यवहार किया, उससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या यह देश और उसके लोग आपके नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!