19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जिन लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा। संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं।
सदन के भीतर सोशल डिस्टेंसिग के साथ सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं कोविड वैक्सीनेशन करवा चुके सांसदों, मीडियाकर्मियों और मंत्रालय के अधिकारियों के लिए आरटीपीसीआर की बाध्यता नहीं होगी और जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा। सत्र के दौरान आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि नए संसद भवन में नवंबर 2022 का सत्र चलेगा। निर्माण के लिए निर्धारित समय से मात्र 10 दिन पीछे चल रहे हैं जिसे आगे आनेवाले दिनों में मेक अप कर लेंगे और अगले साल अक्टूबर तक संसद भवन की नई बिल्डिंग तैयार हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!