Tuesday, March 18, 2025
LatestUttarakhand

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे बदरीविशाल, प्रधानमंत्री के स्वस्थ जीवन की मनोकामना के लिए की विशेष पूजा


पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ जीवन और समस्त भारतवासियों की खुशहाली के लिए भगवान बदरी विशाल के मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की तथा देशवासियों की सुख, समृद्धि, आर्थिक उन्नति और शांति की कामना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is 761.jpeg

उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान कालीमठ मंदिर और भगवान शिव के सुपुत्र स्वामी कार्तिकेय के मंदिर में भी पूजा अर्चना की। धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अपना स्नेह प्रदान किया। तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत अभिनंदन किया।​

This image has an empty alt attribute; its file name is 760.jpeg

प्रकृति प्रेमी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बीते दिनों अपनी चार दिवसीय धार्मिक यात्रा पर गढवाल के दौरे पर निकले। उन्होंने सबसे पहले रूद्रप्रयाग जिले के सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में माता की पूजा अर्चना की और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडा पुरोहितों से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता से मुलाकात की।

This image has an empty alt attribute; its file name is 762.jpeg

त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने के लिए जनसैलाब उमड़ा और उनके मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो को बताने के साथ उनकी पारदर्शी कार्यशैली की सराहना की। तत्पश्चात त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने अगले पड़ाव की ओर भगवान शिव के सुपुत्र स्वामी कार्तिकेय के मंदिर में पहुंचे।

This image has an empty alt attribute; its file name is 763.jpeg

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर कनक चौरी गांव के पास 3050 मीटर की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है। स्वामी कार्तिकेय के दर्शन करने के लिए ​सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहाड़ी पर पैदल चले और करीब एक घंटे में मंदिर पहुंच गए। स्वामी कार्तिकेय मंदिर में पूजा करने के ​बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने और देवभूमि में मंदिर की महत्वता परकार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर कनक चौरी गांव के पास 3050 मीटर की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है। स्वामी कार्तिकेय के दर्शन करने के लिए ​सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहाड़ी पर पैदल चले और करीब एक घंटे में मंदिर पहुंच गए। स्वामी कार्तिकेय मंदिर में पूजा करने के ​बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने और देवभूमि में मंदिर की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए संदेश दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is 789.jpeg

त्रिवेंद्र सिंह रावत भगवान बदरी विशाल मंदिर की ओर रवाना हो गए। जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल की सांध्यकालीन आरती में हिस्सा लिया और विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने बदरीनाथ क्षेत्र में भ्रमण किया तथा विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is 764-1.jpeg

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया। धार्मिक यात्रा के दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भगवान की भक्ति और आस्था में लीन दिखाई दिए। यात्रा में पूर्व राज्यमंत्री शमशेर सत्याल, पूर्व औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, मनोज रावत व कुछ अन्य लोग शामिल रहे।

अपने हाथों से लगाए पेड़ों को देख प्रसन्नचित हुए त्रिवेंद्र
अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने जिन स्थानों पर अपने हाथों से वृक्षारोपण किया था वहां पहुंचकर उनका निरीक्षण किया। इस दौरान अपने हाथ से लगाए पेड़ों को हराभरा देखकर वह प्रसन्नचित दिखायी दिये। उन्होंने इस दौरान मौजूद सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!