बच्चे को बचाने के चक्कर में 3 मरे, 13 लापता
मध्यप्रदेश में कुंए में गिरे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन लोगों की जान चली गयी और एक दर्जन से अधिक लापता हो गये हैं। जिससे वहां कोहराम मचा हुआ है। गत सांय करीब 6 बजे विदिशा जिले के गंजबासौदा लाल पठार गांव में 14 साल का लड़का 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया था जिसमें 10 से 15 फीट तक पानी था। बच्चे गिरने के बाद उसे बचाने के लिए कुएं के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बड़ी संख्या लोग कुएं के ऊपर उसे सीमेंटेड स्लैब पर चढ़ गये जिससे कुआं ढका हुआ था था। लोगों की भीड़ के वजन से अचानक स्लेब टूट गया और कुआं धंस गया. इसके चलते करीब 30 लोग कुएं में गिर गए। घटना के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने 16 लोगों को बाहर निकाला लिया है जबकि 13 अभी लापता हैं, घटना में मृत लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।