Sunday, June 15, 2025
Almora

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बग्वालीपोखर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर सोमवार को विकासखंड द्वाराहाट के बग्वालीपोखर स्थित रामलीला मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सहायता प्रदान की। शिविर में स्वयं सहायता समूह की 32 महिलाओं को ग्राम्य विकास और हिमोत्थान योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपए से अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए गए। साथ ही पांच दिव्यांगों को सहायक उपकरण और पांच महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। डॉ. रावत ने कहा कि यह सहायता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगी। सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है और इसी सोच के तहत उन्हें रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून और समान नागरिक संहिता जैसे ऐतिहासिक फैसले लागू हुए हैं, जो राज्य की प्रगति के सशक्त आधार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है और पलायन की समस्या पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में आई समस्याओं के समाधान को लेकर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कुल 72 लिखित शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से 182 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 111 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। विद्युत विभाग ने 11 उपभोक्ताओं के बिल संबंधित समस्याएं सुलझाईं। पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग ने 33 लोगों को प्रमाणपत्रों व पंजीकरण से संबंधित सेवाएं प्रदान कीं, जबकि पशुपालन विभाग ने 13 पशुपालकों को औषधियां उपलब्ध कराईं। कृषि विभाग ने पांच किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र वितरित किए। इस अवसर पर पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, पूर्व विधायक महेश नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत घनश्याम भट्ट, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!