नैनीताल मे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
नैनीताल। कोविड नियमों को धज्जियां उड़ा कर नैनीताल में उमड़ रही सैलानियों की भीड़ को देखते हुए अब यहां प्रवेश के लिए पंजीकरण और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। जिलाधिकारी धीराज सिंह ने नैनीताल नगर में पर्यटको के अनुमति को लेकर ताजा आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन पर्यटकों के पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अधिकतम 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट और होटल की बुकिंग के साथ से उपलब्ध होगी उन्हीं पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन पर्यटकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट एवं बुकिंग के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं हो किए जाएंगे उन्हें नैनीताल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।