टिहरी झील में गिरा नैनीताल का पैराग्लाइडर। एसडीआरएफ ने बचाया
नई टिहरी। आज पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान टिहरी झील में बड़ा हादसा होने से बच गया। नैनीताल का एक प्रशिक्षु पैराग्लाइडर अचानक असंतुलित होकर कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में गिर गया। इस दौरान झील में डूब रहे पैराग्लाइडर को बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर गये। मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में मोटर बोट लेकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बिना देरी किए उसे डूबने से बचा लिया।
बताते चले कि प्रशिक्षण के दौरान पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है। इसी दौरान नैनीताल निवासी 26 वर्षीय पैराग्लाइडर ऋृषि का संतुलन बिगड़ने के कारण वह टिहरी झील में गिर गया। तत्काल मौक पर पहुंची एसडीआरएफ ने उसे मोटर वोट में चढ़ाया और झील के किनारे ले वायी।