राष्ट्रीय पार्टियों ने पिछले 20 सालों से बारी-बारी प्रदेश को लूटा : बहुगुणा

सतपुली। (पौड़ी गढ़वाल)। लैंसडाउन विधानसभा जयहरीखाल में उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विनोद बहुगुणा के विधानसभा भ्रमण के दौरान लैंसडाउन विधानसभा प्रत्याक्षी रमेश सिंह रावत द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ जोरदार स्वागत किया । जिसके बाद जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विनोद बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय पार्टियां बारी बारी से पिछले 20 सालों से प्रदेश को लूटा हैं, और हमें प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस ने जाति धर्म के नाम पर लड़वा रहे है । हम राजनीति नहीं आन्दोलन कर उत्तराखण्ड में बदलाव लाएंगे और बीजेपी कांग्रेस को मुक्त करने का संकल्प भी लेंगे।लैन्सडाउन विधानसभा प्रत्याक्षी रमेश सिंह रावत ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार-स्वरोजगार परिसीमन मूल निवास की हालत बहुत दयनीय है। चुनाव के आख़री वक्त मे बीजेपी के बिधायक रोडो का डामरीकरण पर आखिर क्यों जोर दे रहे है। और जीतने के बाद पांच साल के लिए गायब हो जाते है। इसी हालत को सुधारने के लिए मैंने संकल्प लिया है कि विधानसभा में जरूर बदलाव करूंगा और रास्ट्रीय पार्टी बीजेपी कांगेस के नाकामी जनता को दूंगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 डी0 पी0 एस0 रावत / पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 20 सालों से प्रदेश में कोई भी बदलाव नहीं हुआ हैं। दलीप रावत केवल बीजेपी के लिये काम कर रहा है पर छेत्रिय मुदो पर कभी कोई नीति नहीं लाये। आज ब्लॉक मे जिला पंचायत विधायक निधि पर आम खुला कमीशन मांगा जा रहा है। पार्टी कार्यकारिणी मीटिंग दौरान उत्तराखंड रक्षा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विनोद बहुगुणा पूर्व आईएएस, प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 डी0 पी0 एस0 रावत पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, लैंसडाउन विधानसभा प्रत्याशी रमेश सिंह रावत, प्रदेश महासचिव जगदंबा नौटियाल, सुन्दरलाल थपलियाल, प्रदेश संरक्षक आशा नौटियाल, जिला अध्यक्षा देहरादून पूनम डबराल, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विवेक नेगी सहित महिला मंगल दल व क्षेत्रीय जनता उपस्थिति रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!