बिपिन रावत और सैन्य अधिकारियों को नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स ने दी श्रद्धांजलि

गंगा में किया दीपदान और पुष्पांजलि

दो मिनट का मौन रख कर दी श्रद्धांंजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित कई सैन्य अधिकारियों की असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उत्तराखंड) की हरिद्वार इकाई ने प्रेमनगर आश्रम घाट पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ ही सभी दिवंगत सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए एनयूजे के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी थे। अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत आर्मी चीफ के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया। सीडीएस बिपिन रावत तीनों सेनाओं के प्रमुख थे और देश की आन-बान-शान थे। सीडीएस बिपिन रावत के कार्यकाल में सेना का मनोबल हर समय सातवें आसमान पर रहा। देश के युवाओं को ऐसे सैन्य अधिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने देश की सैन्य स्थिति को मजबूती करने में निर्णायक भूमिका निभायी। राष्ट्रहित में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। हैलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। सीडीएस रावत ने देश के साथ ही उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया था। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना की ताकत बढ़ी, देश सेवा में किए गए उनके योगदान को देश सदैव स्मरण रखेगा।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की हरिद्वार इकाई ने प्रभु से प्रार्थना की कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार के लोगों को यह आकस्मिक दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर प्रेमनगर आश्रम घाट पर मृतात्माओं की शांति को दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, हरिद्वार जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू, महासचिव, सुदेश आर्या, नवीन चन्द्र पाण्डेय, विनोद चौहान, प्रमोद कुमार, रेखा नेगी, संजू पुरोहित, धीरेन्द्र रावत, सूर्या सिंह राणा, मुकेश कुमार सूर्या, अश्वनी धीमान, नवीन कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!