अच्छी पत्रकारिता करने वाले सदस्यों को सम्मानित करेगी नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स
हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रमुख पत्रकार संगठन नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिलास्तरीय बैठक में अच्छी रिपोर्टिंग करने वाले अपने सदस्यों को समय-समय पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या की अध्यक्षता और सचिव नवीन कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन समय-समय पर आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रमों में अच्छी रिपोर्टिंग करने वाले सदस्यों को सम्मानित करेगा, जिसकी शुरूआत इसी माह हरेला पर्व से की जायेगी। जिसके लिए एक समिति का गठन किया जिसमें प्रमोद कुमार पाल, विनोद चौहान और रेखा नेगी को नामित किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हरेला पर्व पर पौधारोपण किया जायेगा। संगठनात्मक अनुशासन के मामले में सदस्यों ने निर्णय लेते हुए यह भी तय किया कि संगठन में भले ही कम लोग रहें लेकिन अच्छे लोग रहें। कहा कि संगठन में रहते हुए प्रत्येक सदस्य को संगठन की मान-मर्यादा और पदाधिकारियों के सम्मान के साथ ही संगनात्मक अनुशासन का भी पालन करना होगा। अगर कोई सदस्य अनुशासनहीनता करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। बैठक में आगामी माह स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट सहित जिले के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धु, प्रमोद कुमार, वर्तमान अध्यक्ष सुदेश आर्या के अलावा विनोद चौहान, सूर्या सिंह राणा, संजु पुरोहित, नवीन कुमार, रेखा नेगी, गणेश भट्ट, नवीन चन्द्र पाण्डेय प्रभाष भटनागर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।