जातियो की दीवारों को तोड़कर राष्ट्रहित मे एक होने की जरूरत-साध्वी प्राची

अखण्ड भारत शक्तिपीठ ट्रस्ट ने किया सेवा करने वालो को सम्मान

डा. रजनीकांत शुक्ल सहित कई समाजसेवी सम्मानित

फायर ब्रांड हिन्दू जागरण मंच नेत्री साध्वी प्राची ने कहा है कि इस समय जातियों,वर्गो की दीवारों को तोड़कर राष्ट्रहित मे संगठित होकर देश को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि आने वाले समय मे हमे अपनी रक्षा खुद करनी पड़ेगी। साध्वी प्राची रविवार को निष्काम सेवा ट्रस्ट मे अखण्ड भारत शक्ति पीठ ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप मे संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि हिन्दू,हिन्दी,हिन्दूस्तान के लिए लड़ाई जारी रहेगी। उन्होने कहा कि हिन्दुस्तान तेजी से हर क्षेत्र मे प्रगति कर रहा है। जरूरत है यहा जातियो,वर्गो मे बंटने के बजाए एक होकर राष्ट्र की मजबूती मे योगदान देने की। तभी भारत जल्द ही विश्व गुरू बनेगा। समारोह मे मुख्य अतिथि माॅं गंगा को बनाया गया,जिनकी प्रतिमा को प्रतीक स्वरूप मंचासीन कराया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष साध्वी विचित्र रचना ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि अखण्ड भारत शक्तिपीठ ट्रस्ट लाॅर्ड मैकाले की शिक्षापद्वति के स्थान पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आधारित शिक्षानीति को बढ़ावा दिया जाए। उनके ट्रस्ट द्वारा शीघ्र ही देशभर मे गुरूकुल की स्थापना कर समग्र शिक्षा को बढ़ाने की दिशा मे कार्य करेगी। उन्होने कहा कि बेहतर भारत निर्माण के लिए जरूरी है कि हम आने वाली पीढ़ी को संसकारी शिक्षा से सराबोर किया जाए। उन्होेने कहा कि ट्रस्ट देशभर मे अपने कार्यो को पहुचाने का कार्य करेगा। भारत पूरे विश्व को समरसता,बधुंत्व,वीरता और समपर्ण का रास्ता दिखाये,इसके लिए सभी को देशहित मे योगदान देना पड़ेगा। केदारनाथ नगर पंचायत के अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ घाटी मे 2013 मे आयी आपदा के बाद वहा के मृतको की आत्म शांति के लिए साध्वी विचित्र रचना जी ने पूरे राज्य मे भागवतकथा करते हुए वहा जनजीवन को फिर से प्रारंभ करने के प्रयासो मे काफी योगदान दिया।

इस दौरान समारोह मे शिक्षा क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने के लिए विद्याभारती के प्रांतीय मंत्री डाॅ0 रजनी कांत शुक्ल, शिक्षिका हिमांशु शर्मा,सामाजिक सेवा के लिए केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवप्रकाश सेमवाल,चिकित्सा के क्षेत्र मे डाॅ.बत्तरा,समाजसेवा के लिए श्रीमती जयन्ती देवी,डाॅ0 विजया, महंत श्यामपुरी,स्वच्छता के क्षेत्र मे अनिल गिरी सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों,स्थानो से आये विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन भाजयूमो नेता विदित शर्मा ने किया। समारोह मे बड़ी संख्या मे पौड़ी,रूद्रप्रयाग,देहरादून से आये लोगों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!