Sunday, October 13, 2024
NewsUttarakhand

अभी नहीं चेते तो अगली पीढ़ी के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर होगा : ग्रीनमैन बघेल

ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल को किया गया हरेला और स्वच्छता के लिए सम्मानित

हरिद्वार । ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा संचालित हरेला अभियान की नियमित श्रृंखला में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से हरेला संगोष्ठी का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में भारतीय वृक्ष न्यास के अध्यक्ष हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे छोटे प्रयास करने का मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा में युवावर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि चारों तरफ प्रदूषण रूपी राक्षस का प्रकोप फैल रहा है, न सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिल पा रही है और न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी। प्राकृतिक संरचना में बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप से बढ़ते जा रहे जलवायु परिवर्तन के कारण मौसमचक्र बिगड़ गया है। ग्रीनमैन ने बच्चों को सचेत करते हुए कहा कि जिस तरह वो आज अपने साथ पानी की बोतल साथ में रखना मजबूरी समझ रहे हैं वैसे अगली पीढ़ी यानी उनके बच्चों के सामने तो ऑक्सीजन का संकट बढ़ेगा और अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर जरुरी हो जायेगा।
बघेल ने ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या के निदान के लिए सबसे सरल तरीका पौधारोपण और वृक्ष संरक्षण पर सभी का ध्यान केंद्रित करने का आव्हान किया। हरेला अभियान के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि भारतीय वृक्ष न्यास ने इस अभियान में 340 कार्यक्रम आयोजित किए जो विद्यालयों, आश्रमों, मठों, औद्यौगिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों आदि के परिसरों में संपन्न हुए। भारतीय वृक्ष न्यास के हरिद्वार जिला प्रभारी विनोद मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रिंसिपल कुरियन एंटनी तथा संचालन अध्यापिका ज्योति शर्मा ने किया। हरेला संगोष्ठी की शुरुआत पौधारोपण करके हुई तथा हरेला अभियान में ओलीविया इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विशेष योगदान दिए जाने पर हरेला चौंपियन के रूप में सम्मानित किया गया।
स्वच्छता अभियान में भी ओलीबिया इंटरनेशनल स्कूल बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है, इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने विद्यालय में तीन बायोकंपोस्टर लगाए जो विद्यालय के सारे जैविक कचरे का खाद बनाएंगे। ओलीविया इंटरनेशनल स्कूल हरिद्वार का पहिला ऐसा स्कूल बना जहां बायोकंपोस्टर लगाया गया है।
कार्यक्रम में प्रबंधकगण उमेश राणा, तरुण राठी, अनमोल, राहुल तथा प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी के साथ समस्त स्टाफ सहित प्रमुख रूप से नीति सक्सेना, मोहित नेगी, दीक्षा तोमर, सरिता गोदियाल, लावण्या शर्मा, नेहा रानी, रुचि चौधरी, मोनिमा चौधरी, सुरभि, सागर सैनी, नेहा रावत, ऋचा शर्मा, अनुपमा, ममता पांडे, रुचि गर्ग, अंकिता गुप्ता, तपस्या तनेजा, ममता शर्मा, राखी पंवार, पूजा अग्रवाल, शिवांगी जोशी, कुहू, नमिता परमार, रेखा नेगी, जूली त्यागी, मोनिका डांडरियाल, नेहा शर्मा, निशू सैनी, सारिका, विभा गोयल तथा सुनीता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!