Friday, March 28, 2025
LatestUP

प्रयागराज में आज शाम से वाहनों की नो एंट्री, महाकुंभ का कल आखिरी स्नान

 महाकुंभ का कल यानी महाशिवरात्रि को आखिरी दिन है। मंगलवार सुबह से फिर मेले में जबरदस्त भीड़ है। आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज कमिश्नरेट यानी शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया। शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं, मेला क्षेत्र शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन हो जाएगा।

हालांकि, भीड़ को देखते हुए मंगलवार सुबह से ही प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। आज दोपहर 12 बजे तक 68.31 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है। आखिरी स्नान से पहले महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स को तैनात किया गया है। यह हवाई निगरानी और आपात स्थिति में हेल्प करेगी।

महाकुंभ मेले के DIG वैभव कृष्ण ने कहा- कल महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रयास रहेगा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम न हो। सभी व्यवस्थाएं सुगम तरीके से चलें। कितनी भी भीड़ आए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।

प्रयागराज में शहरवासियों से ACP कोतवाली मनोज सिंह ने मीटिंग की। अपील की है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर जो 16 किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली जाती है, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार न निकालें। कमेटी और शहर के लोगों ने स्वीकार कर लिया है। अब शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।

प्रयागराज मंडल के सीनियर DCM हिमांशु शुक्ला ने कहा- कल महाशिवरात्रि का स्नान हमारी आखिरी परीक्षा है, जिसके लिए हम लोग पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार हैं। हम लोग पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। यहां से बहुत बड़ी भीड़ अयोध्या और वाराणसी जैसे अन्य तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए जाती है। उनके लिए हमने एक सुगम व्यवस्था की है। हमने संगम से लेकर प्रयागराज जंक्शन तक 1450 CCTV कैमरे लगाए हैं। 100 के ऊपर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। NDRF की भी एक स्पेशल टीम यहां पर मौजूद है। हम अच्छे से यह अंतिम स्नान संपन्न करवाने में सफल होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।

प्रयागराज DM रवींद्र कुमार मंदार ने सोमवार को कहा- अभी तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। हमारी टीम 24 घंटे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए लगी है। हमारा प्रयास है कि महाशिवरात्रि के स्नान पर भी व्यवस्थाएं सकुशल रूप से रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!