सर्जरी में अब लेप्रोस्केापी का जमाना

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेन्ट ऑफ सर्जरी की ओर से रिसेन्ट ट्रेंड्स इन सर्जरी पर हुई नेशनल वर्कशाप

  • खास बातें
  • टीएमयू के कुलाधिपति ने किया था वर्कशॉप का शुभारम्भ
  • 14 नामचीन शीर्ष मेडिकल संस्थानों के विशेषज्ञों ने की शिरकत
  • सर्जरी, बैरिएट्रिक और मेटाबॉलिक पर एक्सपर्ट्स ने साझा किए अनुभव
  • तीन सौ से अधिक सर्जनों ने वर्चुअली वर्कशॉप में की सहभागिता

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेन्टर में सर्जरी विभाग की ओर से ऑडिटोरियम में आयोजित ऑनलाइन और ऑफलाइन दो दिनी नेशनल वर्कशॉप में देश भर से प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों के सर्जरी विशेषज्ञ शामिल रहे। आधुनिक परिवेश में सर्जरी पर आधारित वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने सर्जरी के सभी आधुनिक तरीकों पर विस्तार से मंथन किया। आधुनिक परिवेश में सर्जरी के अनुसंधान से होने वाले नित नए बदलावों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। एक्सपर्ट्स ने कहा, सर्जरी में अब लेप्रोस्कोपी का जमाना है। एक्सपर्ट्स ने सर्जरी, बैरिएट्रिक, मेटाबॉलिक आदि पर व्याख्यान दिए। इससे पूर्व वर्कशॉप का शुभारम्भ करते हुए टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने इस तरह की वर्कशॉप को मेडिकल क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाला बताया। इससे पूर्व वर्कशॉप का शंखनाद कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने ऑनलाइन आशीर्वाद के संग किया । इस मौके पर निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, रजिस्ट्रार डॉ. श्री आदित्य शर्मा, निदेशक पीएन्डडी श्री विपिन जैन, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय पन्त, सीनियर फिजिशियन डॉ. वीके सिहं, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. एनके सिंह, वर्कशॉप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. विपिन कुमार आदि ने दीप प्रज्जवलित करके वर्कशॉप का शुभारम्भ किया । रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने कहा, प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों के विख्यात सर्जनो का मार्गदर्शन निश्चित तौर पर मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए नई सोच का सृजन करेगा। अनुभव से बढ़कर दूसरा कोई शिक्षक नहीं होता है। सर्जरी से जुड़े विख्यात चिकित्सकों की मौजूदगी और उनका अनुभव ही वर्कशॉप की सफलता का सूचक है। मेडिकल कॉलेज के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने मेडिकल प्रोफेशन को नोबेल प्रोफेशन बताते हुए कहा, एक चिकित्सक का काम एक इंसान के जीवन में संजीवनी प्रदान करने के मानिन्द है। मेडिकल अधीक्षक डॉ.अजय पंत ने मेडिकल क्षेत्र में नित नए अनुसंधान और होने वाले आधुनिक बदलावों पर अपने विचार रखे। सीनियर फिजिशियन डॉ.वीके सिंह ने कहा, सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित यह वर्कशॉप निश्चित तौर पर यह वर्कशॉप जानकारी के नए मार्ग प्रशस्त करने वाली साबित होगी। अंत में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सर्जरी विभाग के प्रभारी डॉ. एनके सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, वर्कशॉप में शामिल विख्यात सर्जंनों के अनुभव निश्चित तौर पर भावी चिकित्सकों के साथ ही फॅकल्टी के लिए लाभप्रद साबित होंगे। वर्कशॉप में मेडिकल फैकल्टी कें संग-संग पीजी विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!