Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

रेलवे में मुख्य टिकट पर्यवेक्षक सीआरएस रहे अनिल शर्मा के निधन पर एनयूजे ने शोक व्यक्त किया

हरिद्वार. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने रेलवे में मुख्य टिकट पर्यवेक्षक सीआरएस रहे अनिल शर्मा के असामयिक निधन पर दुख एवं शोक व्यक्त किया है. यूनियन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने खन्नानगर स्थित उनके आवास पर पहुँच कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उनके असामयिक निधन पर दुख एवं शोक व्यक्त किया.
स्व. अनिल शर्मा एनयूजे की हरिद्वार जनपद इकाई के सचिव सूर्या सिंह राणा के पूज्य पिताजी (ससुर) थे . उन्होंने लंबे समय तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी अपनी सेवाएं दी थी. स्वास्थ्य की खराबी के चलते रात 1.30 बजे देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर उनके खन्ना नगर हरिद्वार स्थित आवास पर अंतिम दर्शन हेतु रखा गया था. स्व. अनिल शर्मा ने अपनी देह दान कर रखी थी. सर्वप्रथम चिकित्सकों की टीम ने दो नेत्रहीनों को प्रत्यारोपण के लिए स्व. अनिल शर्मा के नेत्र प्राप्त किये. उसके बाद हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट की टीम ने उनका शरीर प्राप्त किया.
इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ. उनके परिवार वालों और ईष्ट मित्रों ने उनके आवास पर ही अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर यूनियन की ओर से श्री त्रिलोक चन्द्र भट्ट, श्री सुनील शर्मा, श्री विक्रम सिंह सिद्धू, श्रीमती सुदेश आर्या, श्री भगवती प्रसाद गोयल, श्री नवीन चन्द्र पाण्डेय, श्री नवीन कुमार, श्री प्रभाष भटनागर आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!