Sunday, June 15, 2025
AlmorabageshwarchamoliDeharadunDehliGarhwalhaldwaniHaridwarIndiaKumaunLatestNainitalNationalnew tehriNewsRishikeshRoorkeeRudraprayagrudrapurTOP STORIESUttarakhanduttarkashi

एनयूजे ने गंभीर रूप से बीमार पत्रकार के परिवार को दी आर्थिक सहायता

देहरादून/हरिद्वार नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन एवं हरिद्वार जनपद इकाई में नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बृहस्पतिवार को जौलीग्रांट अस्पताल जाकर मान्यता प्राप्त पत्रकार अमर सिंह का हाल जाना और उनके 18 वर्षीय पुत्र दीपांशु जिसने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, की आगे की शिक्षा को सुचारू रखने के लिए यूनियन के इमरजेंसी रिलीफ फंड से 51,000 ( इक्यावन हजार रुपए ) का चैक उनके सुपुर्द किया।
जॉलीग्रांट अस्पताल, देहरादून में वैंटिलेटर पर जीवन मृत्यु से जूझ रहे 50 वर्षीय पत्रकार अमर सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। अमर सिंह एक श्रमजीवी और मान्यता प्राप्त पत्रकार है जिनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां तथा एक बेटा है, परिवार की आर्थिक स्थिति भी नाजुक है, नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट ने उत्तराखंड सरकार से पत्रकारों को दी जाने वाली नियमानुसार चिकित्सकीय आर्थिक सहायता देने का मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के सूचना निदेशक बंसीधर तिवारी से विशेष अनुरोध किया है। इस संदर्भ में नेशनलिस्ट यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट की ओर से 21 मई की सुबह पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आरंभ होने से पूर्व महानिदेशक सूचना और प्रदेश के मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र भी दिया था। जिस पर आर्थिक सहायता का कोई निर्णय नहीं लिया गया । अब यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शीध ही मुख्यमंत्री तथा सूचना निदेशक से मुलाकात कर पत्रकार अमर सिंह को यथोचित उपचार के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग करेगा।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व किसी कार्यक्रम से घर लौटने के बाद पत्रकार अमर सिंह ने परिवार से अपने सिर में तेज दर्द की शिकायत की थी। सिर दर्द असहनीय होते-होते अमर सिंह अचेतावस्था में आ गए, परिवार ने उन्हें हरिद्वार के भूमानंद चिकित्सालय में भर्ती किया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जौलीग्रांट रैफर कर दिया, जौलीग्रांट में अमर सिंह अचेतावस्था में वैंटीलेटर पर जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं, चिकित्सकों ने उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई है। यूनियन उनकी बेहतर सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
अमर सिंह के परिवार से मुलाक़ात कर आर्थिक सहायता का चैक सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में पत्रकार त्रिलोक चंद भट्ट, श्रीमती शशि शर्मा, प्रमोद पाल एवं विक्रम सिद्ध शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!