Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

पहाड़ी महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी शपथग्रहण समारोह संपन्न

हरिद्वार। हरिद्वार। पहाड़ी महासभा द्वारा रविवार को आयोजित नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित बारह सदस्यों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली।
प्रेस क्लब हरिद्वार के आचार्य किशोरीदास वाजपेयी सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में संस्था के संरक्षक महंत रघुवीर दास, महंत दिनेशानंद भारती, महंत योगेन्द्रानंद, उप  सेनानायक पीएसी सुरजीत पंवार तथा चुनाव अधिकारी त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरूण व्यास, सचिव जसवंत बिष्ट, उपाध्यक्ष मयंक पोखरियाल और कोषाध्यक्ष पद पर तरूण जोशी सहित कार्यकारणी सदस्य निशा नोडियाल, लता जोशी, मनोज रावत, रमेश चंद्र पंत, अतुल  गोसाई, रवि बाबु शर्मा को शपथ दिलाई। साथ ही महिला प्रकोष्ठ की अध्य्क्ष सरिता पुरोहित  महासचिव मीरा रतूड़ी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
गौर तलब है कि बीती चार अगस्त को चुनाव अधिकारी त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं सहा0 चुनाव अधिकारी कमल मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर तरूण व्यास, सचिव पद पर जसवंत बिष्ट और उपाध्यक्ष पद पर मयंक पोखरियाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया था। अन्य पदों पर नामांकन न होने के कारण निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा एक कोषाध्यक्ष और आठ सदस्यों को नामित किया गया था। सभी को आज आयोजित समारोह में शपथ दिलायी गयी।
शपग्रहण समारोह में सभी अथितियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए उत्तराखण्ड की बोली भाषाओं को मजबूत करने पर बल दिया। सभी ने समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अपनी भाषा सिखायंे ओर इसके लिए पहाड़ी महासभा को ऐसी कक्षाएं चलानी चाहिए जहां पहाड़ में बोली जाने वाली हर भाषा को सिखाया जाए। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने चुनाव प्रक्रिया व निवर्तमान  अध्य्क्ष सुभाष पुरोहित ने पहाड़ी महासभा के गठन से अब तक की यात्रा की जानकारी लोगों को दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ संगीतकार प्रमोद जोशी, ज्योतिषाचार्य आनंद बल्लभ जोशी, महासभा के प्रथम अध्य्क्ष हरीश भदुला, टिहरी विस्थापित शिवालिक नगर बदरिकेदार समिति की महिला दल, प्रेस क्लब अध्य्क्ष अमित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शुक्ल को सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्य्क्ष सुभाष पुरोहित ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरूण व्यास व महासचिव जसवंत बिष्ट को मंच पर आसन ग्रहण कराया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरुण व्यास ने आगन्तुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ी महासभा को और अधिक सशक्त किया जाएगा। जिसके लिए सदस्यता अभियान चला कर बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जाऍंगे। श्री व्यास ने कहा कि पहाड़ी महासभा को राजनीतिक रूप से भी मजबूत किया जाएगा। समारोह में आये सभी अथितियों को प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जे.पी. जुयाल, पं. गोपाल कृष्ण बडोला, कैलाश चन्द्र भट्ट, रमेश चन्द्र जोशी, सुषमा कोटनाला, पुरूषोत्तम शर्मा, सुमन पंत, विष्णु दत्त मेमवाल, डॉ. एम.सी. काला, दिनेश लखेड़ा, संजय नैथानी, सूर्यकांत बेलवाल, सुन्दर सिंह मनवाल, विजय जोशी, प्रकाश चन्द्र जोशी, विनोद प्रसाद मिश्रा, दीपक नौटियाल, कालिका प्रसाद काला, विक्रम शाह, मधुसूदन थपलियाल, शोभा पटवाल, गंगादत्त शर्मा, जगत सिंह रावत, एसपी चमोली, राजीव पंत, भगवती प्रसाद पंत, के0पी0 काला, नरेन्द्र सिंह पंवार, ललित मोहन जोशी, देवेन्द्र सिंह चौहान, कुन्दन सिंह चुफाल, डॉ0 भीमदत्त सेमवाल, डॉ. संतोष कुमार चमोला, धीरज बिष्ट, भीमसेन रावत, सूर्यकांत भट्ट आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!