पतंजली योगपीठ के नाम पर ऑनलाइन ठगी

आजकल ऑन लाइन साइबर ठगी करने वालों के निशाने पर पतंजलि योगपीठ है। सााइबर ठगों द्वारा कभी उपचार के नाम पर तो कभी दवाई के नाम पर और कभी नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है। अगर आपको पतंजली के संबंधित कोई कार्य हो तो बेहतर होगा आप इस बात की पुष्टि कर लें कि आप सही ऑनलाइन संपर्क कर रहे हैं। हाल में ही साइबर ठगों ने दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले 4 बुजुर्गों से ठगी की है। बुजुर्गों ने पतंजलि में योग और कुछ थैरेपी सीखने के लिए बुकिंग कराई थीए लेकिन हरिद्वार आने पर पता लगा कि उनकी यहां कोई बुकिंग नहीं हुई है। मामले की शिकायत पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाना पुलिस में की गई। जनकपुरी निवासी अमन ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए योग और कुछ थैरेपी सीखने हेतु ऑनलाइन सर्च कर एक मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया किया तो बुकिंग के नाम पर उनसे 75 हजार रूपये जमा करवाये गये। लेकिन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचने पर पता चला कि उनके नाम पर कोई बुकिंग ही नहीं है। उनको ऑनलाइन दिया गया कंफर्मेशन लेटर भी फर्जी निकला। साइबर ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पतंजलि योगपीठ के नाम पर की जा रही साइबर ठगी के मामले में पतंजली प्रबंधन द्वारा भी लोगों से सावधान रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!