यहां कोराना जांच करने वाले ही संक्रमित निकले। स्टाफ नर्स, डाटा आपरेटर, आया समेत 129 संक्रमित

देहरादून जनपद में स्वास्थ्य विभाग की जिस टीम पर दूसरों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी थी उसके खुद के संक्रमित निकलने से प्रशासन मंे हड़कंप मच गया। विकासनगर के उप जिला चिकित्सालय और सीएचसी सहसपुर की ओर से कराए गए टेस्ट में दो स्टाफ नर्स एनआरएचएम के डाटा आपरेटर समेत कुल 130 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को स्वास्थ्य किट देकर घरों पर ही क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के आर्थाे सर्जन, ईएनटी, पैथोलाजिस्ट और स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत छह चिकित्सक भी संक्रमित आ चुके हैं।
यहां सीएचसी सहसपुर से जुड़े पीएचसी सेलाकुई में 8, पीएचसी नया गांव पेलियो में 35, पीएचसी राजावाला में 3 और पीएचसी भगवंतपुर में 27 कुल 77 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आई है। वहीं, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के 2 स्टाफ नर्स, एनआरएचएम के 2 डाटा आपरेटर, एक आया समेत 52 व्यक्ति पाजिटिव मिले हैं। इससे पहले सरकारी अस्पताल के आर्थाे सर्जन, ईएनटी, पैथोलाजिस्ट और स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत 6 चिकित्सक भी संक्रमित मिले चुके हैं। संक्रमितों में जाड़ी लोखंडी, खोई कालसी, डाकपत्थर, चर्च रोड विकासनगर, जीवनगढ़, कांडोई चकराता, पंवार मार्केट अंबाड़ी, नगर पालिका विकासनगर, बिरमो साहिया, टोंस कालोनी डाकपत्थर, कालेज रोड, लाइन जीवनगढ़, दिनकर विहार, ढकरानी हरबर्टपुर, डुमेट, मसीही अस्पताल, हरिपुर ढकरानी, तेलपुर, भीमावाला, अस्पताल रोड विकासनगर, बरोटीवाला, बालूवाला, बाबूगढ़ क्षेत्र के 52 व्यक्ति शामिल हैं। चिकित्सकों ने अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों से मास्क और शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!