Sunday, October 13, 2024
NewsUttarakhand

अंडर 16 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार – जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में जिला प्रशासन, हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्पॉेट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डा० विकास ठाकुर जिला होम्योपैथिक अधिकारी हरिद्वार के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अनुराग धमान्दा, सोहन वीर, मंगल सिंह, राजन राणा, शुभम बोहरा, गौरव कुमार निर्णायक रहे। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा 2024, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं शपथ दिलायी गई।
प्रतियोगिता में – बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः 5000मी0 कार्तिक कटारिया, विनीत, सूरज सिंह रहे, 3000मी0 उदय, अरूण कुमार, विनित रहे, 1500मी0 में अर्पित, कार्तिक, अतिक कालरा रहे, 800मी0 उदय, अर्पित, दीवांशु रहे, 400मी0 वंश कटारिया, आदित्य कुमार, हिमांशु रहे, 200मी0 वंश कटारिया, आशीष प्रताप, सूरज रहे, 100मी0 में आशीष प्रताप, विकास सिंह, आर्यन कुमार रहे, चक्का फेक में प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः अरूण कुमार, दीपान्शु, विकास सिंह रहे, लॉग जम्प में क्रमशः आशीष, अर्पित, आदित्य कुमार रहें।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी, शिखा विष्ट सहा०प्रशिक्षक, प्रजापति कुकरेती, मुख्य प्रशावअधि0 रविन्द्र यादव प्रशा०अधि0 अभिषेक सिंह, मनोज कुमार एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!