पहाड़ी महासभा ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए शरबत और फ़ल वितरित किए

हरिद्वार। पवित्र श्रावण मास में हरिद्वार से गंगाजल भर कर कांवड़ ले जा रहे शिवभक्त कावड़ियों पर पहाड़ी महासभा ने पुष्प वर्षा करते हुए पेयजल, शरबत, और फ़ल वितरण किये। यहां शंकराचार्य चौक, अमरापुर घाट के निकट पहाड़ी महासभा के सदस्यों ने वहां से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और शीतल जल सहित विभिन्न प्रकार के शर्बत, केले और सेव शिवभक्तों को भेंट किये। इस अवसर पर पार्षद विवेक उनियाल ने पहाड़ी माल्टा की जूस, फूलों की व्यवस्था पार्षद निशा नौडियाल वह उनके पति राकेश नौडियाल तथा केलों की व्यवस्था नवीन पंत ने की। जबकि अन्य सभी व्यवस्थाएं पहाड़ी महासभा की और से की गई।


इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सतीश जोशी, अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद जोशी, दिनेश चंद सकलानी महामन्त्री इंदर सिंह रावत, राकेश नोडियाल, विवेक उनियाल, ग्वाड़ी,नवीन चंद पंत, दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व मे फलाहार वितरण, शरबत वितरण का कार्य किया गया। महासभा को सहयोग करने वालों में सर्व श्री महंत रघुवीर दास, सौरभ कंडवाल, संतोष कुमार चमोला, थान सिंह बिष्ट, बसंत, ललितमोहन जोशी, महेश बिजल्वाण, सुरेंद्र पाल, रमेश रावत, लक्ष्मी कांत भट्ट, नारायण किशोर नौटियाल, राजेन्द्र रावत, अमित शर्मा, राजन रावत, मनमोहन बिन्जोला, विक्रम सिंह, रवि बहुखण्डी, योगेंद्र, प्रकाश चंद्र, राकेश रावत, अजय घनशेला, भुवनेश कोटनाला,श्रीमती सुमन पंत, गीता नेगी, अमनदीप, सकलानंद मनोडी, मनोज मंमगाई, दिगम्बर सिहं आदि प्रमुख रहे। जबकि शिवभक्तों की सेवा करने वालों में सुभाष पुरोहित, इंद्र सिंह रावत, डी पी थपलियाल, सतीश जोशी, नंदन सिंह रावत, दीपक नौटियाल, दिनेश लखेडा, इन्द्र सिंह रावत राकेश नौडियाल, दिनेश चंद सकलानी, गीता नेगी, राखी जीतवान विक्रम सिंह कंडारी, विवेक उनियाल, विजय ग्वाडी, प्रभात किशोर, एस पी चमोली, डॉ संतोष चमोला, संजय नैथानी, भगवती प्रसाद पंत, आचार्य मुकेश वशिष्ठ, त्रिलोक चंद्र भट्ट, हिमांशु भटृ, पवन राजपूत, सुनीता तिवारी, डी सी नौटियाल, दिनेश जोशी, शैलेंद्र बहुखंडी, रवि बहुखंडी, शैलेंद्र रावत, सरिता पुरोहित, निशा नौडियाल, सुरेश नौडियाल, रितेश नौडियाल, हितेश नौडियाल, राकेश रावत इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!