15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार। – विजिलेंस ने आरोपी के घर की भी ली तलाशी
पौड़ी गढ़वाल। विजिलेंस ने पौड़ी जनपद के अगरोडा में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक को 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना के बाद तहसील स्तर जारी होने वालों प्रमाण पत्रों से पूर्व उनकी जांच आख्या देने वाले पटवारी, अमीन, कानूनगो, ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि में खलबली मची हुई है। क्योंकि यही लोग छोटे-छोटे मामलों में सबसे अधिक आम लोगों को किसी न किसी कारण परेशान कर अपना हित साधते हैं। मौजूदा मामले में खातेदार अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के लिए पटवारी के पास गया था, जहां अगरोड़ा पट्टी का राजस्व उपनिरीक्षक (कानूनगो) कैलाश रवि काम कराने के लिए रिश्वत मांग कर रहा था। राजस्व उपनिरीक्षक ने अनूकूल आख्या लगाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत की थी। उसके बाद ही अगरोड़ा का उपनिरीक्षक घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के घर की भी तलाशी लेकर चल अचल संपत्ति की जांच की।