प्रधामंत्री आज AIIMS ऋषिकेश में करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसीके साथ वर्चुअल माध्यम से वे देशभर के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्थापित 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोती उत्तराखण्ड की सड़कों, टनल व सीमांत क्षेत्र विकास, महिला कल्याण के लिए भी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री केदारनाथ भी जा सकते हैं। लेकिन इसका कोई अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। प्रधानमंत्री की ऋषिकेश दौरे को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं। एम्स के चप्पे-चप्पे पर एसपीजी और पुलिस की तैनाती की गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीती रोज ही प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंचे थे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री का जो कार्यक्रम निर्धारित है उसके अनुसार लखउऊ एयरपोर्ट से प्रातः 9.40 बजे उनकी एमआई-17 से ऋषिकेश के लिए रवानगी होगी। 10.50 बजे वे ऋषिकेश हेलीपेड पर पहुंचेंगे, 11.00 बजे एम्स में कार्यक्रम स्थल, 11.00 से 12.00 बजे ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण, 12.10 बजे वापिसी के लिए ऋषिकेश हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 12.15 बजे एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री की वापिसी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!