प्रधानमंत्री विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ विशेष वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून, 2025 को प्रातः 10:15 बजे नई दिल्ली के भगवान महावीर वनस्थली पार्क में एक विशेष वृक्षारोपण पहल का नेतृत्व करते हुए पर्यावरण संरक्षण और हरित गतिशीलता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।
प्रधानमंत्री ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत बरगद का पौधा लगाएंगे। यह ‘अरावली ग्रीन वॉल परियोजना’ का हिस्सा होगा जिसका उद्देश्य 700 किलोमीटर लंबी अरावली श्रृंखला को फिर से वनों से परिपूर्ण करना है।
यह परियोजना दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात सहित चार राज्यों के 29 जिलों में अरावली पर्वत श्रृंखला के आसपास 5 किलोमीटर के बफर क्षेत्र में हरियाली का विस्तार करने की एक प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य वनीकरण, पुनर्वनीकरण और जल निकायों के जीर्णोद्धार के माध्यम से अरावली की जैव विविधता को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य क्षेत्र की मिट्टी की उर्वरता, जल उपलब्धता और जलवायु अनुकूलता में सुधार करना भी है। यह परियोजना स्थानीय समुदायों को रोजगार और आय सृजन के अवसर प्रदान करते हुए लाभान्वित भी करेगी।
प्रधानमंत्री, दिल्ली सरकार की सतत परिवहन पहल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह न केवल स्वच्छ शहरी गतिशीलता को बढ़ावा देगा बल्कि पारिस्थितिक संतुलन के प्रति राष्ट्र के सामूहिक दायित्व का भी प्रतीक होगा।