Tuesday, October 15, 2024
Haridwar

वाहन चोरों पर पुलिस का एक्शन, तीन वाहन चोर दबोचे, आठ वाहन बरामद

हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के आठ वाहन बरामद किए हैं। जबकि एक बाईक के पार्ट्स भी पुलिस ने बरामद किए। जबकि दो आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। वाहन चोरो ंको गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने छह मुकदमों का खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। लगातार वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए। इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया।

उल्लेनीय है कि 29 सितम्बर को नवीन राणा पुत्र महिपाल सिंह राणा निवासी श्यामपुर हरिद्वार, मुल्कराज पंवार पुत्र दौलत सिंह पंवार निवासी टिहरी गढ़वाल व 30 सितम्बर को विकास पुत्र जगबीर निवासी हरियाणा, रविंद्र पुत्र राजपाल निवासी श्यामपुर हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में थाना श्यामपुर पर तहरी देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।


चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ कच्चे रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 05 अन्य बाईकंें व चोरी की बाईक का इंजन व टंकी बरामद किया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 03 अन्य बाईकें भी बरामद कीं।


पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते दीपक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर, जायेद उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हुडाणा थाना लंबगाव टिहरी गढवाल हाल निवासी गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बताए। जबकि मनीष निवासी श्यामपुर हरिद्वार व निकित निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश फरार बताए गए हैं। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!