Friday, July 11, 2025
Uncategorized

जिस्‍म के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 5 लोग

राजधानी के  एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के गंदे खेल का भंडाफोड़ हुआ है। मौके पर पुलिस को 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और शहर कोतवाली पुलिस की देर रात हुई छापेमारी में इस धंधे का पता चला है। गिफ्तार लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की गई। पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित कुल 5 लोगों गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ शहर कोतवाली में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी के मुताबिक गेस्ट हाउस के मैनेजर ने बताया कि गेस्ट हाउस को चमोली निवासी नरेंद्र सिंह रावत ने लीज पर लिया था। यहां बाहरी राज्यों महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार करवाया जा रहा था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें गेस्ट हाउस में बुलाया जाता था और कमीशन के आधार पर महिलाओं-युवतियों के पास भेजा जाता। होटल को लीज पर लेने का आरोपी फरार है। ये हुए गिरफ्तार-तापस शाहू (31 वर्ष, पश्चिम बंगाल),कमलेश साहनी (22 वर्ष, बिहार),निक्का देवी (24 वर्ष, बिहार),संजीत कुमार (43 वर्ष, बिहार),गुल्ली देवी (40 वर्ष, बिहार) और मनु गुरुंग (32 वर्ष, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!