सांसद नवनीत राणा के आरोप के बाद पुलिस कमिश्नर आरती सिंह का पलटवार
अमरावती हत्याकांड में भाजपा सांसद नवनीत राणा के आरोप के बाद पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के तार पैगंबर मोहम्मद विवाद से जुड़े हुए थे ये चीज उन्हें पहले से ही पता थी लेकिन केस की संवेदनशीलता को देखते हुए खुलासा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद नवनीत राणा पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही हैं क्योंकि पुलिस ने कुछ दिन पहले उनके पति रवि राणा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने यह बयान तब दिया है जब सांसद नवनीत राणा ने दवा कारोबारी उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले को दबाने का आरोप पुलिस कमिश्नर आरती सिंह पर लगाते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। नवनीत राणा के अनुसार पुलिस अमिश्नर आरती सिंह ने पहले इस हत्या को लूटपाट के लिए की गयी हत्या बताया था।
अब पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने खुलासा करते हुए कहा है कि अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड के तार पैगंबर मोहम्मद विवाद से जुड़े हुए थे। ये चीज उन्हें पहले से ही पता थी लेकिन केस की संवेदनशीलता को देखते हुए खुलासा नहीं किया थौ उन्होंने ये भी कहा है कि हत्या करने वालों को 10-10 हजार रुपये और एक बाइक मिली थी।
गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर एक टीवी चैनल पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से देश-दुनिया के मुसलमानों ने उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. अमरावती में मारे गए केमिस्ट उमेश कोल्हे ने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था, जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई।