Wednesday, April 23, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

ग्रामीणों को दिया पुलिस ने 36 घंटे का आश्वासन,चार आरोपी गिरफ्तार

पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम जट बहादरपुर में रविवार की रात खूनी संघर्ष में गोली लगने से हुई युवक की मौत के बाद मामला तूल पकड़ा गया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और परिजनों ने पहले जिला अस्पताल में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को हंगामा काटा। अफसरों के समझाने पर पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर निकल गए, लेकिन गांव में पहुंचते ही चौराहे पर फिर रविदास मंदिर परिसर में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों के साथ जिलेभर की पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। चार घंटे तक चले हंगामे के बाद सभी आरोपियों की 36 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सभी लोग मान गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

जट बहादरपुर के पूर्व प्रधान विकास कुमार और गांव के ही जतिन चौधरी के बीच काफी समय से तनातनी चली आ रही है। रविवार की रात इक्कड़ रेलवे स्टेशन व फाटक के पास दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट के बाद कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें विकास कुमार पक्ष के राजन को गोली लगी थी। जतिन चौधरी भी घायल हो गया था। कनखल स्थित निजी अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने राजन को मृत घोषित कर दिया था। वहीं जतिन के परिजन उसे मेरठ लेकर जा रहे थे। तब पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया और एम्स ऋषिकेश भेज दिया। पुलिस ने रात ही राजन के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया था।

सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के दौरान बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण, परिजनों के साथ ही बसपा से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश शर्मा व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। तब ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर गांव रवाना हो गए।

गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और चौराहे पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया और सभी आरोपियों की गिफ्तारी की मांग पर अड़ गए। हंगामे को देखते हुए पीएसी के अलावा जिलेभर से पुलिस फोर्स को गांव में बुला लिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सुयाल सहित तमाम अधिकारियों ने लोगों को समझाना शुरू किया। करीब घंटे के बाद यहां शव लेकर फिर सभी गुरु रविदास मंदिर पहुंचे। यहां शव को यहां रखकर पंचायत शुरू कर दी गई।पुलिस द्वारा आरोपियों को 36 घंटे में पकड़ने का आश्वासन दिया गया। पुलिस द्वारा 14 पर केस दर्ज और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!