ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक बदमाश को ढेर करने के बाद दो की गिरफ्तारी सहित 50 लाख के जेवरात बरामद
हरिद्वार। शहर के मध्य में स्थित श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती डाल कर करोड़ों के जेवरात के साथ फरार हुए बदमाशों में एक को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से शोरूम से लूटे गये 50 लाख रुपये के जेवरात बरामद हुए हैं।
उत्तराखण्ड के डीजीपी अभिनव कुमार की डकैती की घटना के बाद चौतरफा दबाव के बीच पुलिस टीमे लगातार दूसरे राज्यों में दबिश दे रही थी। शुरुआती जांच में ही पता चल गया था कि यह गैंग किसी दूसरे राज्य का है। ऐसे में पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस की मदद से बदमाशों के ठिकानों पर छापे मारे।
डीजीपी के अनुसार रविवार रात जिस बदमाश को ढेर गिया गया था। जिस बदमाश को ढेर गिया गया था। उसकी पहचान सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई। इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। मारे गए बदमाश के बैग से जेवर भी बरामद हुए थे जो श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटे गए थे। सतेंद्र के खिलाफ पंजाब और हिमाचल में कई मुकदमे दर्ज हैं।
उसके साथी दो बदमाशों को ख्याति ढाबा के पास से सोमवार दबोच लिया गया। जिनके नाम नाम गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना निवासी श्रीमूसा साहिब बूढ़ा गुर्जर रोड, मेमां सिंह बस्ती, मुक्तसर पंजाब हैं। इनके पास से भी लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। डीजीपी ने बताया, डकैती में शामिल दो अन्य बदमाश अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
मारे गए बदमाश के पास से 8 सोने के कड़े, 6 सोने की चेन, 2 सोने के ब्रेशलेट, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, 14 सोने के झुमके बरामद हुए, जबकि गिरफ्तार बदमाशों के पास 8 सोने की चेन बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।